कपिल शर्मा के नये शो में हॉट में अवतार में नजर आयेगी लोटरी, बिग बॉस में मचा चुकी है धमाल
भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों बहुत चर्चा में हैं। पहली बात तो यह है कि वह इस महीने की 12 तारीख को अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी रचाने जा रहे हैं और दूसरी कपिल शर्मा एक बार फिर द कपिल शर्मा शो सीजन 2 के सेट पर कॉमेडी करते नजर आएंगे। लेकिन खबर यह भी है कि शो के पहले सीजन में नजर आईं लॉटरी एक बार फिर हॉट अंदाज में शो में दिखेंगी.
जी हां, हम बात कर रहे टीवी कलाकार और हॉट मॉडल रोशेल राव की जो द कपिल शर्मा शो में लॉटरी के किरदार में दिखी थीं। रोशेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया ‘हां मैं शो में आ रही हूं और मैंने टीम के साथ पहले ही बहुत इन्जॉय किया था तो अब इस नये सीजन को मना करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है, मुझे लगता है कि यह शो मुझे भविष्य में भी आगे ले जाएगा।’
बता दें कि कीथ सिकेरा और रोशेल राव बिग बॉस सीजन 9 मे कंटेस्टेंट थे। इन दोनो की मुलाकात ‘बिग बॉस 9’ में हुई थी। यहीं इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। बिग बॉस से निकलने के बाद इनका प्यार और भी गहरा हो गया और इस कपल ने पति-पत्नी के रुप में एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया। रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
इस बार शो में कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे। इसके साथ ही जानी मानीं कॉमेडियन भारती सिंह भी इस मंच पर दिखेंगी। बता दें कि किकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्थी पहले से ही शो में थे जो सीजन 2 में भी नजर आएंगे।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कपिल शर्मा की शादी में दलेर मेहंदी, गुरदास मान और ऋचा शर्मा जैसे दिग्गज सिंगर परफॉर्म करने वाले हैं। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार कपिल शर्मा की शादी की रस्में माता के जागरण से शुरू होंगी। इस जागरण नाइट में ऋचा शर्मा अपने सुरों से कपिल और गिन्नी के मेहमानों का दिल जीतेंगी।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। बीते साल मार्च में कपिल शर्मा ने गिन्नी के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। अब खबर है कि यह दोनों 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा गिन्नी के साथ अमृतसर में शादी करेंगे। शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू गई हैं।